कल जयपुर दौरे पर जाएंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,भाजपा नेताओं से करेंगे मुलाकात

 कल जयपुर दौरे पर जाएंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,भाजपा नेताओं से करेंगे मुलाकात
Sharing Is Caring:

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कल जयपुर दौरे पर रहेंगे. वह राजस्थान बीजेपी कोर ग्रुप के साथ मीटिंग करेंगे. सुबह से शाम तक लगातार कई दौर की बैठक करेंगे. वह राज्य में चुनावी तैयारियों की समीक्षा और निर्देश देंगे. व्यवस्था की दृष्टि से आगामी 4 विधानसभा चुनावों में 2 राज्यों का काम बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा देख रहे हैं.2 राज्यों गृहमंत्री अमित शाह देख रहे हैं. वही दुसरी तरफ बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले इस साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को 2024 का सेमीफाइनल माना जा रहा है.bjp 1 राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव है. इन पांच राज्यों के चुनाव में बीजेपी के लिए सबसे ज्यादा चुनौती भी मध्य प्रदेश में नजर आ रही है, क्योंकि वो सत्ता में है और बाकी राज्यों में तो पार्टी को सत्ता विरोधी लहर का लाभ मिल सकता है. मध्य प्रदेश की चुनावी कमान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने हाथों में ले ली है और तबड़तोड़ दौरे करके माहौल को भाजपामय बनाने में जुट गए हैं.विधानसभा चुनाव ही नहीं बल्कि लोकसभा चुनाव के लिहाज से भी बीजेपी के लिए मध्य प्रदेश काफी अहम माना जा रहा है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सामने सरकार बचाने की लड़ाई है. लोकसभा में एमपी की 29 सीटों में से 28 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है, jp naddaजिन्हें विधानसभा का चुनाव जीतकर ही बचाए रखा जा सकता है. ऐसे में बीजेपी अपने एकलौते राज्य की सत्ता को बचाए रखने की जद्दोजहद कर रही है. शिवराज सिंह चौहान लोकलुभावने वादे कर रहे हैं, लेकिन हवा का रुख अपनी तरफ नहीं मोड़ पा रहे हैं. ऐसे में अमित शाह और उनकी टीम ने मध्य प्रदेश की चुनावी कमान संभाली है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post