BJP वाले हमारे लव लेटर की बात से नाराज हो गए,पप्पू यादव ने सदन में मोदी सरकार पर साधा निशाना

 BJP वाले हमारे लव लेटर की बात से नाराज हो गए,पप्पू यादव ने सदन में मोदी सरकार पर साधा निशाना
Sharing Is Caring:

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए आड़े हाथों लिया. पप्पू यादव ने मंगलवार (04 फरवरी) को एक्स पर पोस्ट कर भारतीय जनता पार्टी को खूब सुनाया. राष्ट्रपति के अपमान को लेकर विशेषाधिकार हनन नोटिस के बाद सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है.सांसद पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा, “BJP वाले हमारे लव लेटर की बात से नाराज हो गए. अरे भाई साहब आप जो जनता को सुहाने सपनों का लव लेटर लिखते हैं, उसे सम्मानित राष्ट्रपति महोदय से पढ़वाते हैं! उसमें फरेबी प्रेमी की तरह आसमान से तारे तोड़ कर लाने की बात करते हैं पर बाद में शादी कर भरण पोषण की जिम्मेदारी भी नहीं उठाते!”बता दें कि इससे पहले बीते सोमवार (03 फरवरी) को सांसद पप्पू यादव ने एएनआई को बयान देकर पूरी बात समझाई थी.

1000473412

उन्होंने कहा था, “राष्ट्रपति का पद देश के 140 करोड़ लोगों के लिए सर्व गर्वित पद भी है और गौरवान्वित सम्मान से उस पद को देखा भी जाता है. भाजपा या किसी पार्टी के बारे में आलोचना करना राष्ट्रपति की आलोचना नहीं है.”BJP वाले हमारे लव लेटर की बात से नाराज हो गयेअरे भाई साहब आप जो जनता को सुहाने सपनों कालव लेटर लिखते हैं,उसे सम्मानित राष्ट्रपति महोदया सेपढ़वाते हैं!उसमें फरेबी प्रेमी की तरह आसमान से तारे तोड़ कर लाने की बात करते हैं पर बाद में शादी कर भरण पोषण की जिम्मेदारी भी नहीं उठाते!दरअसल राष्ट्रपति के अभिभाषण के तुरंत बाद राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने संसद परिसर में पत्रकारों से यह कहा था, ”पुअर लेडी, वे बहुत थक गई थीं. बेचारी मुश्किल में बोल पा रही थीं.” वहीं पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा था, “राष्ट्रपति सिर्फ एक स्टांप हैं, उन्हें सिर्फ लव लेटर पढ़ना है.” इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी और बिहार की पूर्णिया सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस दिया.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post