यूपी में बीजेपी ने तीन मौजूदा एमएलसी को दोबारा से बनाया उम्मीदवार,लिस्ट हुई जारी
उत्तर प्रदेश और बिहार में विधान परिषद् चुनावों के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से मुहर लगने के बाद आज उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई।बता दें कि उत्तर प्रदेश में 13 एमएलसी का कार्यकाल पांच मई को समाप्त हो रहा है। बीजेपी अपने सहयोगी दलों के साथ दस और सपा तीन एमएलसी बना सकती है। बीजेपी ने तीन मौजूदा एमएलसी को दोबारा उम्मीदवार बनाया हैं। ये हैं विजय बहादुर पाठक,महेंद्र कुमार सिंह और अशोक कटारिया। ये तीनों फिलहाल एमएलसी हैं।
Comments