चुनाव को लेकर बीजेपी ने जारी किया स्टार प्रचारकों की लिस्ट,कांग्रेस से निपटने के लिए बनाई खास रणनीति

 चुनाव को लेकर बीजेपी ने जारी किया स्टार प्रचारकों की लिस्ट,कांग्रेस से निपटने के लिए बनाई खास रणनीति
Sharing Is Caring:

मिजोरम चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं। पार्टी आलाकमान ने मिजोरम में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, सर्बानंद सोनोवाल, स्मृति ईरानी, अर्जुन मुंडा, किरेन रिजिजू, प्रतिमा भौमिक, संबित पात्रा और अनिल एंटनी सहित 40 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है।इसके साथ ही बीजेपी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा सहित पूर्वोत्तर राज्यों के कई दिग्गज नेताओं को भी मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है।

IMG 20231021 WA0011

वहीं इस हफ्ते की शुरुआत में पार्टी ने 40 में से 21 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी। सूची के मुताबिक, आर लालबियाक्तलुआंगी लुंगलेई पश्चिम सीट से, शांति विकास चकमा थोरंग सीट से, मालसावमत्लुआंगा हाचेक सीट से और वनलालहुमुआका डंपा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। बता दें कि मिजोरम में 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है और मतगणना 3 दिसंबर को होगी।इस बार खंडित जनादेश दिए जाने का अनुमान जताते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वनलालमुआका ने कहा कि पार्टी कांग्रेस को छोड़कर किसी भी अन्य दल के साथ चुनाव के बाद गठबंधन करने से नहीं हिचकिचाएगी। बीजेपी की प्रदेश इकाई के मीडिया संयोजक जॉनी लालथनपुइया ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या पार्टी इस पूर्वोत्तर राज्य में सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व बृहस्पतिवार को एक और सूची जारी कर सकता है। भाजपा ने 2018 के चुनाव में 39 सीटों पर चुनाव लड़ा और एक सीट पर जीत हासिल कर पहली बार राज्य विधानसभा में अपना खाता खोला था।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post