पीएम मोदी के ऊपर लालू के द्वारा दिए गए बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार,कहा-अपने बेटे को सीएम बनाने के लिए भूल गए..
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने इंडिया गठबंधन की मुंबई में होने वाली बैठक से पहले कहा, “मुंबई में नरेंद्र मोदी के नरेटी (गले) पर चढ़ने जा रहे हैं। नरेंद्र मोदी का नरेटी पकड़े हुए हैं हम, उसे अब हटाना है। लालू के इस बयान पर “केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है, ”…ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने वालों को जनता जवाब देती है। राजनीतिक तौर पर कहें तो जनता ने 2014 और 2019 में जवाब दिया था. आप उन लोगों के साथ बैठे हैं जिन्होंने जेडी (यू) आपके खिलाफ मामला दर्ज कराया- । लालू यादव राष्ट्रहित या राज्यहित से बाहर कुछ भी नहीं कर रहे हैं। वह नीतीश कुमार के बाद अपने बेटे को सीएम बनाने के लिए सब कुछ कर रहे हैं। यही कारण है कि उन्होंने यह अपवित्र गठबंधन बनाया है…”लालू प्रसाद अपने छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ मंगलवार को पटना से मुंबई के लिए रवाना हुए।
लालू प्रसाद मुंबई में पहले अपनी तबियत को लेकर डॉक्टर से सलाह लेंगे। इसके बाद वे मुंबई में इंडिया गठबंधन के प्रस्तावित बैठक में एक सितंबर को शामिल होंगे। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि हम तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नरेटी (गर्दन) पकड़े हुए हैं।वहीं, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने इंडिया गठबंधन के प्रस्तावित बैठक पर कहा कि बिहार ने देश को दिशा देने का काम किया है। पिछले साल अगस्त में ही बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी थी और उसके बाद ही हमने विपक्षी एकजुटता की बात की थी। तब, भाजपा ने कटाक्ष किया था। लेकिन अब वे लोग भी देख लें, अगस्त के महीनें में इंडिया गठबंधन की दो बैठकें हो चुकी है, अब तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है।