कांग्रेस के बयानों पर बीजेपी ने किया पलटवार,कहा-कांग्रेस की अत्याचार को नहीं भूली है देश की जनता
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर बरसे. वहीं, कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए यह कहना बिल्कुल स्वाभाविक है. सीबीआई और ईडी का गठन किसने किया? सीबीआई और ईडी का गठन कांग्रेस ने किया है. यदि आप कुछ गलत करते हैं, तो क्या आप जेल नहीं जाएंगे? आपराधिक और भ्रष्ट लोगों को जेल जाना होगा. इस देश ने पूरा इतिहास देखा है. 150 सरकारों को कांग्रेस ने बर्खास्त कर दिया है. कितनी पार्टियों को तोड़ी होगी, ये तो कांग्रेसियों को भी याद नहीं होगी.सम्राट चौधरी विपक्ष पर हमले करते हुए कहा कि इन लोगों को गलतफहमी हो गई है कि वह लोग केस जीत गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगाई है. चारा घोटाला, रेलवे घोटाला मामले में किसने फंसाया?
एफआईआर किसने दर्ज कराई, सीबीआई को साक्ष्य किसने दिए? वहीं, आगे उन्होंने कहा कि जनता के बीच में जाएंगे. 2014 और 2019 के चुनाव में नरेंद्र मोदी को जनता ने आशीर्वाद दिया. पूर्ण बहुमत की सरकार मिली. जनता के बीच में कल्याण का काम कर रहे हैं.बता दें कि इमरान खान को मिली सजा का जिक्र करते हुए कार्ति चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा था कि प्रमुख विपक्षी नेता को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए पाकिस्तान अब भारत मॉडल को फॉलो कर रहा है. गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सूरत की कोर्ट ने बीती 23 मार्च को मोदी सरनेम केस में दो साल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता चली गई थी।