ममता बनर्जी के विदेश दौरे पर बोली बीजेपी-बंगाल के लोगों को बनाया जा रहा है मूर्ख
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों बिजनेस ट्रिप पर स्पेन गई हैं. उनके ट्रिप को बीजेपी ने ‘स्पेनिश वेकेशन’ कह कर तंज कसा है. बंगाल में बीजेपी के अपोजिशन लीडर शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि सीएम और उनके साथी स्पेन में छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं और बंगाल के लोगों को मूर्ख बना रहे हैं.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शुभेंदु ने कहा, “कोई भी ऑफिशियल काम या बिजनेस मीटिंग नहीं हुई है. लेकिन एक प्रेस रिलीज जारी कर बंगाल में इस तरह का माहौल बनाने की कोशिश हो रही है कि कुछ ऑफिशियल काम हैं.”दरअसल सीएम ममता के 3 दिनों के स्पेन दौरे में उनके साथ पूर्व जर्नलिस्ट और टीएमसी के स्पोक्स पर्सन कुणाल घोष भी साथ गए हैं।
इसके अलावा राज्य सरकार के अधिकारी और बंगाल के उद्योगपति तरुण झुनझुनवाला, उमेश चौधरी, आदित्य अग्रवाल, प्रशांत मोदी और शाश्वत गोयनका भी सीएम ममता के साथ हैं.शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी की एक प्रेस रिलीज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें इस बात का जिक्र है कि बंगाल के इंस्टीट्यूशंस में स्पेनिश भाषा के कोर्स शुरू किए जाएंगे. उन्होंने कहा, “बंगाल में ऐसे कई संस्थान हैं जहां पहले से ही स्पेनिश भाषा के कोर्स कराए जाते हैं. इनमें से सबसे प्रेस्टीजियस संस्थान गोलपार्क (कोलकाता) का रामकृष्ण मिशन इंस्टीट्यूट आफ कल्चर (आरएमआईसी) है. यहां दशकों से स्पेनिश भाषा की पढ़ाई होती है.”शुभेंदु ने कहा, “सीएम बनर्जी और उनके साथी स्पेन की राजधानी में छुट्टियों का मजा ले रहे हैं. लेकिन आखिर क्या वजह है कि वे बंगाल के लोगों को ऐसा जताकर बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने कुछ शानदार हासिल किया है?”