बीजेपी ने बिहार में आज से कर दी ‘मिशन 40’ की शुरुआत,अमित शाह ने पार्टी नेताओं को दिया टास्क

 बीजेपी ने बिहार में आज से कर दी ‘मिशन 40’ की शुरुआत,अमित शाह ने पार्टी नेताओं को दिया टास्क
Sharing Is Caring:

बिहार के झंझारपुर में अमित शाह ने रैली को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि कुछ दिन पहले ये लालू-नीतीश जी की सरकार ने फतवा जारी किया की बिहार में रक्षाबंधन की छुट्टी नहीं होगी, जन्माष्टमी की छुट्टी नहीं होगी और बिहार की जनता ने जो आक्रोश दिखाई उससे उनकी शान को काम आप लोगों ने किया है। अमित शाह ने कहा कि बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत होगी। उन्होंने कहा कि चंद्रयान 3 की सफलता सभी का मन आनंद से भर आया। अमित शाह ने कहा कि जी 20 की सफलता से भारत की प्रतिष्ठा पूरी दुनिया में बढ़ी है। उन्होंने कि प्रधानमंत्री ने जी 20 की बैठक में नालंदा विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को बढ़ाने का काम किया है, वहीं मधुबनी पेटिंग भी सभी के दिलों-दिमाग पर छाया रहा।

IMG 20230916 WA0049

अमित शाह ने कहा कि बिहार को फिर से जंगलराज की ओर ले जाने की कोशिश की जा रही है। लालू यादव फिर से एक्टिव हो गए हैं, नीतीश कुमार इनेक्टिव हो गए हैं, जो आप समझ सकते हैं कि बिहार का क्या होगा। लालू प्रसाद ने यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहते हुए अरबों-खरबों रुपए का भ्रष्टाचार किए, जिसकी जांच केंद्रीय जांच एजेंसी कर रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने के बाद अब ये लोग यूपीए के नाम से चुनाव मैदान में नहीं जा सकते थे, इसलिए नाम बदलकर भ्रष्टाचार करने का निर्णय लिया।शाह ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वार्थ कितना भी ऊपर हो, तेल और पानी एक नहीं हो सकते, तेल हमेशा पानी को मैला कर देता है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री बनने के लिए जो गठबंधन किया है, वो उन्हें भी डुबोएगा।बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि इस देश में जो घमंडी गठबंधन के लोग और बिहार में जो लठबंधन के साथी बने हैं इसको उखाड़ कर फेंकने का काम इस झंझारपुर से करेंगे। पूरी भारतीय जनता पार्टी और बिहार की जनता आदरणीय नरेंद्र मोदी की तरफ देख रही है, जब तक हम गठबंधन में थे एक तरफा प्यार करते थे। आज नरेंद्र मोदी और अमित शाह की भाजपा है। नीतीश कुमार जी को एकतरफा दुश्मनी भी देखनी पड़ेगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post