राजस्थान में बढ़त बनाई बीजेपी,जमकर नाच रही हैं महिला कार्यकर्त्ता
मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के साथ ही आज राजस्थान के विधानसभा चुनाव के परिणाम आ रहे हैं। कई राउंड्स की गिनती भी पूरी हो चुकी है। राजस्थान में भाजपा आगे चल रही है। अभी तक के नतीजों को देखते हुए साफ हो रहा है कि राजस्थान में भाजपा सरकार बनाने की तैयारी में है। वहीं कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो सकता है। फिलहाल कुछ और राउंड्स में वोटों की गिनती के बाद माहौल और साफ होगा। वैसे भाजपा कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। राजस्थान की भाजपा महिला कार्यकर्ता ताबड़तोड़ तरीके से सेलिब्रेशन कर रही हैं। भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने जयपुर में पार्टी कार्यालय के बाहर डांय किया और जश्न मनाया। ढ़ोल-नगाड़ों की थाप पर महिला कार्यकर्ताएं ताबड़तोड़ तरीके से डांस करती नजर आई हैं। भाजपा ने राज्य में अपनी बढ़त जारी रखी है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आधिकारिक रुझानों के मुताबिक बीजेपी- 115 और कांग्रेस- 67 सीटों पर आगे है।
भाजपा की बढ़त साफ देखने को मिल रही है। ऐसे में काफी हद तक मामला साफ हो गया है।राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन से आगे चल रही हैं, जबकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा सीट से आगे चल रहे हैं। वसुंधरा राजे राजस्थान के झालावाड़ में झालरापाटन से चुनाव लड़ रही हैं, जिस निर्वाचन क्षेत्र का वह 2003 से प्रतिनिधित्व कर रही हैं। बात करें, सचिन पायलट की तो वो भी चार राउंड की गिनती तक आगे चल रहे हैं। बता दें, देश के चार राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना रविवार यानी आज शुरू हो गई है। चूंकि लोकसभा चुनावों में अब छह महीने से भी कम समय बचा है ऐसे में इन राज्यों के विधानसभा चुनाव को सेमीफाइनल मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है। कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सत्ता में है और बीजेपी मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ है। इन तीन राज्यों में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है, जबकि के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) तेलंगाना में ‘हैट्रिक’ लगाने की उम्मीद कर रही है। मध्य प्रदेश की 230 सीट, छत्तीसगढ़ की 90 सीट, तेलंगाना की 119 सीट और राजस्थान की 199 सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी। राजस्थान में एक विधानसभा सीट पर उम्मीदवार की मृत्यु होने के कारण चुनाव टाल दिया गया था। निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि मतगणना के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और केवल वैध पास रखने वाले लोगों को ही मतगणना केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।