बिहार में महागठबंधन के एक साल पूरे होने पर बीजेपी ने कसा तंज,वोट बैंक की राजनीति में फंसे सीएम नीतीश
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा कि 9 अगस्त को जब देश अगस्त क्रांति की वर्षगांठ मना रहा था, तब बिहार जनादेश से विश्वासघात की पहली बरसी मना रहा था। और याद कर रहा है कि एक साल में नीतीश कुमार के लालू प्रसाद से हाथ मिलाने पर विकास कितना हुआ और कैसे हत्या- बलात्कार, बैंक लूट की घटनाओं में ते लाकर कानून-व्यवस्था चौपट की गई। वही बता दें कि बीजेपी सांसद ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के चलते बिहार शरीफ और सासाराम में रामनवमी की शोभायात्रओं पर हमले करने वालों को बचाया गया, जबकि भाजपा के पूर्व विधायक को फर्जी आरोप लगाकर जेल भेजा गया। मोदी कहा कि लालू राज की वापसी के भय से बिहार में एक साल क दौरान कोई भी बड़ा निवेशक नहीं आया। नीतीश सरकार की पुलिस शिक्षकों और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर तो लाठी भांजती रही, जबकि बालू-शराब माफिया के हाथों जगह-जगह मार खाती रही। गृह मंत्री भी नीतीश कुमार हैं, लेकिन वे अपनी जिम्मेदारी नहीं लेते। नीतीश कुमार के पलटी मारने से जनता ने बहुत कुछ झेला, लेकिन 2024 के संसदीय चुनाव और 2025 के विधानसभा चुनाव के बाद बिहार को नीतीश-लालू राज से अवश्य मुक्ति मिलेगी।