दिल्ली विधानसभा में आज BJP लाएगी सीएम केजरीवाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

 दिल्ली विधानसभा में आज BJP लाएगी सीएम केजरीवाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
Sharing Is Caring:

आज दिल्ली विधानसभा में बीजेपी की ओर से अविश्वास प्रस्ताव पेश होगा. उसके बाद दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सदन को संबोधित करेंगे.वही बता दें कि दिल्ली विधानसभा में बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया है. भाजपा अब सदन से सड़क तक केजरीवाल सरकार का विरोध प्रदर्शन करेगी. इसकी शुरुआत शुक्रवार से शुरू हो रहे दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र से होगी.arvind kejriwal 2 ऐसे में केजरीवाल सरकार और विपक्षी बेंचों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल सकती है. सत्तारूढ़ आप ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर एलजी वीके सक्सेना और केंद्र पर निशाना साधा है. अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ अधिकारियों ने कहा कि सत्र की शुरुआत उपराज्यपाल के अभिभाषण से होगी और बजट 21 मार्च को पेश किया जाएगा.Arvind Kejriwal 3वही आपको बतातें चले कि इधर आम आदमी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि सत्र में पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया की गिरफ्तारी और उपराज्यपाल कैसे निर्वाचित सरकार के कामों में दखल दे रहे हैं, इस पर चर्चा होगी. उन्‍होंने कहा, “पार्टी 2002 में प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर के साथ एक घटना में एलजी के शामिल होने का मुद्दा भी उठाएगी. IMG 20220718 WA0007 2हम भाजपा शासित केंद्र द्वारा सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग और सरकारी कामकाज में एलजी के हस्तक्षेप का मुद्दा भी उठाएंगे.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post