सभी राज्यों से बीजेपी का होगा सफाया!महाराष्ट्र और यूपी से होगी शुरुआत
चुनाव परिणाम आने के बाद सबसे अधिक चर्चा दो हीं राज्यों की हो रही है पहला उत्तर प्रदेश और दूसरा महाराष्ट्र,लोकसभा चुनाव 2019 के मुकाबले इस बार इंडिया गठबंधन को काफी फायदा हुआ है और कई सीटों पर बढ़त भी मिली है खास करके उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की तो लॉटरी हीं लग गई है..बीजेपी से अधिक सीट जीतने के बाद यूपी में अखिलेश यादव का मनोबल काफी बढ़ गया है यहीं कारण है की वह यूपी में अब 2027 में अपना सरकार बनाने का दावा कर रहे है..वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में मिली जीत से महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल सभी पार्टियां उत्साह से भरी हैं और अब विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीत का दावा कर रही है..इस गठबंधन में शामिल उद्धव ठाकरे की शिवसेना,शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस में मनमुटाव की कयासबाजी चल रही थी और गठबंधन के टूटने की बात कही जा रही थी..लेकिन अब तीनों पार्टियों ने साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही है..महाविकास अघाड़ी के तीनों घटक दलों के नेताओं ने जीत दिलाने वाली जनता का धन्यवाद करते हुए एकजुटता को लेकर भी बहुत कुछ कहा है.. हालांकि इतना ही नहीं,नेताओं ने इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद किया है..दरअसल में महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने इस बार के लोकसभा चुनाव में राज्य की 48 सीटों में से 30 सीटें जीत ली हैं..इस गठबंधन में शामिल शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी “धन्यवाद” कह दिया है.. पवार ने कहा, “हम पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं क्योंकि उन्होंने ही महाविकास अघाड़ी गठबंधन के लिए राजनीतिक माहौल अनुकूल बना दिया और हमें महाराष्ट्र में ये बड़ी जीत मिली है।”शरद पवार ने महाराष्ट्र में भाजपा को लेकर तंज कसते हुए कहा,जिसने 2019 के लोकसभा चुनाव में 23 सीटें जीतीं थीं और इस बार केवल नौ सीटें ही जीत पाई है। वास्तव में, आंकड़ों से पता चलता है कि मोदी और भाजपा ने जहां-जहां व्यापक प्रचार किया था, वहां से वह बुरी तरह से हार गई है।आपको बताते चले की महाराष्ट्र में अभी बीजेपी गठबंधन की सरकार चल रही है और एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री हैं..इस साल के अंत तक राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले महायुति में शामिल अजित पवार की शिवसेना, भाजपा और शिंदे गुट ने लोकसभा चुनाव में बेहद खराब प्रदर्शन किया है.. इसे लेकर अब दोनों गठबंधन में विधानसभा चुनाव से पहले सियासत के कई तेवर दिख सकते हैं। हालांकि विपक्षी गठबंधन, महाविकास अघाड़ी ने साफ कर दिया है कि हम साथ-साथ हैं..एक तरफ जहां एनसीपी से अलग हुए अजीत पवार की एनसीपी को मात्र एक सीट मिली है वहीं शरद पवार की एनसीपी को आठ सीटों पर जीत मिली है। महाविकास अघाड़ी को महाराष्ट्र में मिली जीत को लेकर उद्धव ठाकरे और शरद पवार काफी चर्चा में हैं। उद्धव ठाकरे इस जीत को लेकर काफी उत्साहित हैं, जिसमें उनकी शिव सेना गुट ने नौ सीटें जीतीं और अलग हुए शिंदे शिवसेना गुट ने मात्र सात सीटें जीतीं। अब उद्धव ठाकरे ने कह दिया है कि जो छोड़कर गए थे उनके लिए दरवाजे बंद हैं।वहीं बिहार में भी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का सफाया करने के लिए तेजस्वी यादव ने कमर कस ली है क्योंकि बिहार में तेजस्वी की पार्टी राजद काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है..2025 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू को टक्कर देने के लिए तेजस्वी ने अभी से हीं तैयारियां शुरू कर दी है..इंडिया गठबंधन के नेताओं का कहना है की अब हरेक राज्य में मजबूती से विधानसभा का चुनाव लड़ना है बीजेपी का सफाया करना है जिसकी शुरुआत इस साल के लोकसभा चुनाव से हो चुकी है..