छत्तीसगढ़ में BJP लाएगी अविश्वास प्रस्ताव,सदन में सरकार को घेरने की बनाई रणनीति,18 जुलाई से शुरू होगा मानसून सत्र
छत्तीसगढ़ में विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक की गई. नेता प्रतिपक्ष नारायण के निवास में हुई इस बैठक में वैशाली नगर विधायक दिवंगत विद्यारतन भसीन को श्रद्धांजलि दी गई. जिसके बाद सदन में सरकार को घेरने की रणनीति के साथ भाजपा नेताओं को कम समय में अधिक मुद्दों पर चर्चा की बात कही गई. आपको बता दें कि आगामी 18 से 21 जुलाई तक छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र चलेगा. वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को मंत्र दिया है. पीएम मोदी ने साफ कहा है कि अगला चुनाव वंचितों को ध्यान में रखकर होगा, ऐसे में अपने मंत्रालय की नीतियों को उन्हीं के तहत बनाएं सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वह अपने क्षेत्र में गरीब, शोषित और वंचित वर्ग पर विशेष ध्यान दें, साथ ही योजनाओं को गरीब और मिडिल क्लास पर फोकस करते हुए ही बनाएं. पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों को अपने क्षेत्र में छोटी बैठकें, सेमिनार करने के भी निर्देश दिए हैं. वही आपको बताते चलें कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों से कहा है कि वह मंत्रालय में प्रोग्रेसिव और क्रिएटिव आइडिये पर फोकस करें और इसी नीति के साथ आगे बढ़ें. बता दें कि बीजेपी अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है, जिसकी अगुवाई खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव होने में अब एक साल से भी कम का वक्त बचा है, ऐसे में पीएम मोदी फुल एक्शन मोड में हैं.