जम्मू-कश्मीर में अकेले दम पर लड़ेगी भाजपा,त्रिकोणीय होने वाला है मुकाबला

 जम्मू-कश्मीर में अकेले दम पर लड़ेगी भाजपा,त्रिकोणीय होने वाला है मुकाबला
Sharing Is Caring:

जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा है कि बीजेपी मजबूती से घाटी और जम्मू में चुनाव लड़ेगी. पार्टी यहां सरकार बनाएगी और बीजेपी का सीएम बनेगा. पार्टी किसे से गठबंधन नहीं करेगी. इस केंद्र शासित राज्य में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पत्थरबाजी बंद हुई है।घाटी में कुल 47 सीटें है, जहां मुफ्ती और अब्दुल्ला परिवार का दबदबा माना जाता है। यह चुनाव इन दोनों परिवारों के भविष्य का फैसला भी करेगा। प्रदेश की सत्ता हासिल करने के लिए इन दोनों परिवारों को इस इलाके में बेहतर प्रदर्शन करने के साथ जम्मू की 43 सीटों पर भी सेंधमारी करनी होगी।

IMG 20240817 WA0003 2

अभी तक दोनों परिवार अकेले चुनाव में उतरने की बात कह रहे हैं। ऐसे में इन सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों पर सबकी नजर होगी। कांग्रेस का वोट बैंक भी लगभग इन दोनों दलों के जैसा ही है।हिंदू बाहुल्य जम्मू क्षेत्र में भाजपा की पकड़ मजबूत मानी जाती है। यहां सीटों की संख्या 37 से बढक़र 43 होने से भाजपा को फायदा मिल सकता है। बढ़ी हुई सीटों को हिन्दू बाहुल बताया जा रहा है। हाल में होकर चुके लोकसभा चुनाव में भाजपा ने दो सीटों पर चुनाव जीता है। वहीं यहां कांग्रेस टक्कर में रहती आई है। यदि नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी के यहां उम्मीदवार खड़ा करने से कांग्रेस के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है। जबकि भाजपा को फायदा मिल सकता है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post