नए साल में बीजेपी को मिलेगा नया अध्यक्ष,जेपी नड्डा की जल्द होगी विदाई!

 नए साल में बीजेपी को मिलेगा नया अध्यक्ष,जेपी नड्डा की जल्द होगी विदाई!
Sharing Is Caring:

2025 देश की राजनीति खासकर कांग्रेस और बीजेपी के लिए काफी अहम रहने वाला है. इस साल दोनों पार्टियों के संगठन में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. बीजेपी में जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई बड़े पदों पर नई नियुक्तियां होगी, वहीं ओल्ड ग्रैंड पार्टी कांग्रेस में भी ऊपर से नीचे तक बदलाव प्रस्तावित हैं।कहा जा रहा है कि दोनों पार्टियों में 2025 के बदलाव के बाद लोकसभा चुनाव 2029 तक कोई भी बड़ा फेरबदल नहीं होगा. यही वजह है कि 2025 में होने वाले इन बदलावों को काफी अहम माना जा रहा है।साल 2025 में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के संगठन में 50 प्रतिशत से ज्यादा बदलाव की संभावनाएं जताई जा रही हैं. इसी साल पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मिलेगा.

1000445390

वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्र सरकार में मंत्री बन गए हैं. कहा जा रहा है कि 15 जनवरी के बाद बीजेपी अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन कर लेगी।राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ संगठन महासचिव भी बदले जा सकते हैं. वर्तमान संगठन महासचिव बीएल संतोष पिछले 5 साल से पद पर हैं. 2019 में नड्डा के अध्यक्ष बनने से पहले बीएल संतोष को संगठन महासचिव की कुर्सी मिली थी. हालांकि, संतोष से पहले रामलाल करीब 13 साल तक संगठन महासचिव के पद पर रहे थे।इसके अलावा नए अध्यक्ष अपनी टीम भी बनाएंगे, जिसमें कुछ फेरबदल हो सकता है. राष्ट्रीय स्तर के अलावा बीजेपी में कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी बदले जाने हैं. इनमें झारखंड, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल प्रमुख हैं।झारखंड के विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद राज्य के प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने इस्तीफा दे दिया है. पार्टी अब उनका उत्तराधिकारी खोज रही है. इसी तरह महाराष्ट्र में जीत के बाद प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले मंत्री बन गए हैं. एक पोस्ट, एक व्यक्ति फॉर्मूला की वजह से अब यहां भी पार्टी किसी दूसरे व्यक्ति को अध्यक्ष नियुक्त करेगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post