कर्नाटक में BJP को मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष,नेता प्रतिपक्ष पर भी जल्द होगा फैसला
कर्नाटक में बीजेपी को बहुत ही जल्द नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा. कर्नाटक विधान सभा में हार के बाद बीजेपी आलाकमान ने कर्नाटक में प्रदेश की कमान अब किसी और नेता को देने का मन बना लिया है. इसके साथ ही बीजेपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाम का भी जल्द ही ऐलान करेगी. बीजेपी की कोशिश है कि प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के लिए ऐसे नाम पर मुहर लगाई जाए जो मजबूत हो, सामाजिक और राजनीतिक समीकरण में फिट बैठें और अगले साल के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक से ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर बीजेपी की झोली में डालें हैं। वही बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की है। कर्णाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद से ही बीजेपी नेताओं के बयानों ने साफ कर दिया था कि बीजेपी नलिन कुमार कतील का विकल्प ढूढ रही है. वैसे भी बतौर अध्यक्ष नलिन कुमार कतील का तीन साल का कार्य पिछले साल ही पूरा हो चुका है.