BJP का बड़ा फैसला,दिल्ली-बिहार समेत 4 राज्यों के बदले प्रदेश अध्यक्ष

 BJP का बड़ा फैसला,दिल्ली-बिहार समेत 4 राज्यों के बदले प्रदेश अध्यक्ष
Sharing Is Caring:

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली और बिहार समेत 4 प्रदेशों के अध्यक्ष बदल दिए हैं. सम्राट चौधरी बिहार के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं तो राजस्थान की कमान सीपी जोशी को सौंपी गई है. दिल्ली में कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है. f3a67a1ece204a56f8a108c0cfed1d461678269443281426 originalइसी तरह ओडिशा में राज्य के पूर्व मंत्री मनमोहन सामल को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. ये सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं.वही बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर जल्द ही बड़ा फैसला आ सकता है.  बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल से यानी कि सोमवार से शुरू हो रही है. इस बैठक मे इस बात पर भी फैसला होगा की बीजेपी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा. bjp in tripura 1676096291 1इस बैठक मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय करेंगे की बीजेपी 2024 का लोकसभा का चुनाव किसके कमान में लड़ेगी. फिलहाल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं. इसी महीने 20 जनवरी को नड्डा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. 20 जनवरी 2020 को जेपी नड्डा को राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमाल सौपी गयी थी.IMG 20220718 WA0007 हालंकि जेपी नड्डा को जुलाई 2019 मे बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post