दिल्ली में BJP की बड़ी बैठक शुरु,गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा हुए शामिल

 दिल्ली में BJP की बड़ी बैठक शुरु,गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा हुए शामिल
Sharing Is Caring:

दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक चल रही है. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष शामिल हैं. कल रात भी तीनों की करीब 2 घंटे तक बैठक चली थी. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और सांगठनिक मुद्दों पर चर्चा हो रही है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बालासोर ट्रेन हादसे की जांच सीबीआई से कराने के रेल मंत्री की घोषणा पर सवाल उठाया है. ममता बनर्जी ने कहा कि इसके पहले ज्ञानवेश्वरी ट्रेन हादसा और साइकिया ट्रेन हादसे के सीबीआई जांच के आदेश दिये गये थे, Amit Shah 13लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि यह अपराधिक मामला नहीं है, बल्कि तकनीकी मामला है. उन्होंने कहा कि सरकार केवल आंकड़ा छुपा रही हैं. उन्होंने कहा कि सच सामने आना चाहिए, लेकिन आंकड़े छुपाये जा रहे हैं.ममता बनर्जी ने कहा कि 12 साल हो गये हैं, ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की जांच का जिम्मा सीबीआई को दिया था, लेकिन कोई रिजल्ट नहीं हुआ है. साइकिया भी दिया था, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला था. उन्होंने कहा कि वह आज कटक और भुवनेश्वर जाएंगी. वही बता दें कि दूसरी तरफ ओडिशा के बालसोर में ट्रेन हादसा होने के बाद एक बार फिर से ट्रेन की आवाजाही शुरू हो गई है।congress is in danger not democracy jp nadda another attack on rahul gandhi 1679111037 इसके साथ ही घटना की जांच पड़ताल हो रही है। रेलमंत्री अश्विनी वैश्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। वही इधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह कल फिर भुवनेश्वर और कटक जा रही हैं. उन्होंने कहा कि यह समय पीड़ितों को राहत देने का है. उन्होंने कहा कि मृत परिवार के परिजनों को पांच लाख रुपए और परिजनों के एक सदस्य को होमगार्ड की नौकरी देंगे.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post