नॉर्थ ईस्ट के लिए BJP का मेगा प्लान तैयार,दिल्ली में इन मुद्दों पर बन रही रणनीति
लोकसभा चुनाव और आगामी विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी संगठन के सभी कल पुर्जे टाइट कर लेना चाहती है. इसी कवायद में पार्टी ने देश को तीन रीजन में बांट कर बैठकों के आयोजन में जुट गई है. इसी कड़ी में आज दिल्ली में एक बड़ी बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में ‘उत्तरी क्षेत्र” के सभी 14 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के अध्यक्ष, संघटन मंत्री, राज्य प्रभारी सहित तमाम अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना के ऐतिहासिक वारंगल शहर का दौरा किया. यहां पीएम मोदी ने मशहूर भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री ने 6100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की नींव रखी और फिर लोगों को संबोधित किया. उन्होंने तेलंगाना के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नए लक्ष्य के लिए नए रास्ते बनाने पड़ते हैं. वही आपको बताते चलें कि पीएम मोदी ने तेलांगना में लोगों को अपनी जनसभा में कहा कि तेलंगाना के पास अवसरों की कमी नहीं है. देश का कोई भी ऐसा कोना नहीं होना चाहिए, जो विकास की रेस में पीछे रह जाए. तेलंगाना की कनेक्टिविटी के ऊपर विशेष ध्यान दिया गया है. दरअसल आपको जानकारी देते चले कि नए लक्ष्य के लिए नए रास्ते भी बनाने पड़ते हैं. उन्होंने बताया कि नागपुर विजयवाड़ा कॉरिडोर का भी आज शिलान्यास किया जाएगा. इससे तेलंगाना को आधुनिक कनेक्टिविटी मिलेगी. विकास के मंत्र पर चलते हुए हमें तेलंगाना को आगे बढ़ाना है.