बीजेपी के OBC सांसदों का धरना,राहुल से माफी की मांग,संसद की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
संसद का बजट सत्र अपने आखिरी दौर में है. बजट सत्र के दूसरे चरण में संसद की कार्यवाही न के बराबर हुई है. एक तरफ विपक्ष अडानी के मुद्दे पर जेपीसी की मांग को लेकर लामबंद है तो दूसरी ओर से सत्तापक्ष राहुल गांधी की ओर से विदेश में की गई टिप्पणियों पर माफी की मांग पर अड़ा हुआ है. विपक्ष के हंगामे की वजह से सोमवार को भी संसद की कार्यवाही नहीं चल सकी थी.सोमवार को कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों के सांसद अडानी मामले की जेपीसी मांग और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे हुए थे. विपक्षी नेताओं के हंगामे के बाद संसद की कार्यवाही आज तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. आज एक बार फिर कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा है.वही आपको बतातें चले कि अडानी मुद्दे पर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के बाद मंगलवार को बीजेपी के ओबीसी सांसदों ने संसद परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया. सांसदों ने राहुल गांधी से माफी की मांग की.हंगामे की वजह से संसद सत्र के दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने संसद भवन में कांग्रेस संसदीय दल के ऑफिस में पार्टी के सांसदों के साथ बैठक की