बीजेपी की राजनीति ने मणिपुर में हिंदुस्तान का किया मर्डर-राहुल गांधी
मणिपुर में हुई हिंसा के मद्देनज़र लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज दूसरा दिन है. बुधवार को भी दोपहर 12 बजे चर्चा शुरू हुई और विपक्ष की ओर से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी बात कही है. राहुल के भाषण की शुरुआत ही हंगामेदार रही और जैसे ही उन्होंने गौतम अडानी का नाम लिया, वैसे ही पूरा सदन में हंगामा शुरू हो गया. वही बता दें कि राहुल गांधी के अलावा आज ही अमित शाह, स्मृति ईरानी और निर्मला सीतारमण भी भाषण देंगे. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को धन्यवाद करते हुए की है. राहुल ने कहा कि आपने मुझे संसद में दोबारा वापस लिया. राहुल गांधी ने इस दौरान उद्योगपति गौतम अडानी का नाम लिया, जिसपर सदन में हंगामा हो गया. राहुल गांधी ने कहा कि आज मैं दिमाग नहीं दिल की बात करूंगा, मैं आपपर इतने गोले नहीं दागूंगा. राहुल गांधी ने कहा कि पिछले साल मैं भारत के एक कोने से दूसरे कोने तक हजारों लोगों के साथ चला, समंदर के तट से कश्मीर की बर्फीली पहाड़ियों तक चला. यात्रा के दौरान मुझसे लोगों ने पूछा कि तुम क्यों चल रहे हो, तुम्हारा लक्ष्य क्या है.