पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में खूनी संघर्ष,TMC नेता की हत्या-5 अन्य घायल
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में खूनी राजनीतिक संघर्ष में एक टीएमसी नेता की जान चली गई है. वहीं 5 अन्य लोग घायल हुए हैं. मृतक बाबू हक को पहले धारदार हथियार से मारा गया और बाद में उन्हें गोली भी मारी गई है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बीते दिनों राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने सीमा सुरक्षा बल पर प्रचार में बाधा डालने का आरोप लगाया है. घटना दक्षिण दिनाजपुर के हिली थाना अंतर्गत अप्टेयर गांव के हिंदू मिशन इलाके में हुई. वहां चुनाव प्रचार रोकने के लिए बीएसएफ पर आरोप लगाए गए. तृणमूल सूत्रों के मुताबिक, इस मुद्दे को लेकर तृणमूल चुनाव आयोग से संपर्क करने जा रही है. तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि विपक्ष को सुविधा देने के लिए बीएसएफ यह तरीका अपना रही है. टीएमसी कांग्रेस का दावा है कि उस दिन, दो तृणमूल उम्मीदवारों ने अपने फोटो, पहचान पत्र और उम्मीदवार की साख के साथ कांटेदार तार को पार करने की कोशिश की. वे सीमा पार करने के लिए बीएसएफ से अनुमति मांगी. लेकिन आरोप है कि बीएसएफ की ओर से इसकी अनुमति नहीं दी. इसके बाद बीएसएफ जवानों के साथ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का विवाद पैदा हो गया है. इसके बाद बीएसएफ के उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप से तृणमूल उम्मीदवार चुनाव प्रचार करने गये. वहीं, जिला प्रशासन ने शिकायत मिलने पर मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है.