पश्चिम बंगाल में बमबारी और आगजनी,मुर्शिदाबाद में आज फिर भड़की हिंसा
पश्चिम बंगाल में शनिवार को पंचायत चुनाव के बाद दिनभर हिंसा के तांडव के बाद अभी भी हिंसा नहीं थमी है. केवल एक दिन की चुनावी हिंसा में करीब 20 लोगों की हत्या की गई है, जबकि पंचायत चुनाव के नामांकन से लेकर अभी तक करीब 40 लोग हिंसा के शिकार हो चुके हैं. पंचायत चुनाव के बाद भी हिंसा का दौर जारी है. मुर्शिदाबाद के समशेरगंज इलाके में रविवार सुबह से ही भारी बमबारी हो रही है. वही दूसरी तरफ बता दें कि पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर बड़ा आरोप लगाया है। वही बता दें कि मिडिया से खास बातचीत में विपक्षी एकता के सवाल पर उन्होंने विपक्ष को एक करने की कोशिशों पर कहा कि ममता बनर्जी जब दिल्ली में जाती है तो साधु बन जाती है और जैसे ही वह कोलकाता आती है शैतान बन जाती है. वही आपको बताते चलें कि अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पंचायत चुनाव में जो कुछ भी हुआ है वह तृणमूल का रक्तचरित्र है. उन्होंने कहा कि अभी जिस दिन वोटों की गिनती होगी उस दिन भी ऐसा ही माहौल होने वाला है. इसलिए मैं कह रहा हूं की ममता बनर्जी है एक तरफ जब दिल्ली में जाती है तो साधु बन जाती है और यही ममता बनर्जी जब कोलकाता बनाती है तो शैतान बन जाती है। दरअसल आपको जानकारी देते चले कि कल पश्चिम बंगाल में शनिवार को पंचायत चुनाव के बाद दिनभर हिंसा के तांडव के बाद अभी भी हिंसा नहीं थमी है. केवल एक दिन की चुनावी हिंसा में करीब 20 लोगों की हत्या की गई है।