12 दिसंबर से पटना के गांधी मैदान में पुस्तक मेले का होगा आयोजन,स्कूली बच्चों को स्कूल ड्रेस में दी जाएगी फ्री एंट्री
पटना के प्रसिद्ध पुस्तक मेले का आयोजन इस बार गांधी मैदान में एक दिसंबर से किया जायेगा। यह 12 दिसंबर तक चलेगा। पिछले 38 वर्षों से पटना के गांधी मैदान में पुस्तक मेले का आयोजन सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलेपमेंट सीआरडी की ओर किया जा रहा है। पुस्तक मेला के अध्यक्ष रत्नेश्वर ने बताया कि पुस्तक मेले में कई सांस्कृतिक, शैक्षिक और साहित्यिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
इसके अंतर्गत बच्चों, महिलाओं, संस्कृतिकर्मियों और साहित्यकारों के लिए विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि इस बार सौ से अधिक प्रकाशकों के पुस्तक मेला में भाग लेने की संभावना है आयोजकों की ओर से इसमें स्कूली बच्चों को स्कूल ड्रेस में फ्री एंट्री होगी वहीं कॉलेज के विद्यार्थियों को उनके परिचय पत्र के आधार पर एक टिकट फ्री में दिया जाएगा।
Comments