सीमा विवाद: भारत-चीन के बीच 14 अगस्त को होगी 19वें दौर की बातचीत,इन मुद्दों पर होगी चर्चा
भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में पिछले तीन साल से अधिक समय से चल रहे गतिरोध को लेकर कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन अभी तक कुछ मुद्दों पर कोई सार्थक समाधान नहीं निकला है. दोनों देशों के कमांडर लेवल की 18 दौर की बातचीत हो चुकी है जबकि 19वें दौर की वार्ता इसी 14 अगस्त को होने वाली है. भारत-चीन के बीच यह बैठक पूर्वी लद्दाख के चुशुल-मोल्डो में होगी.इस दौरान दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. बता दें कि भारत और चीन के बीच मई 2020 से गतिरोध जारी है. वहीं, 14 अगस्त को होने वाली बैठक में भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व लेफ्टिनेंट जनरल राशिम बाली करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में विदेश मंत्रालय और आईटीबीपी के भी अधिकारी शामिल हो सकते हैं. बता दें कि 23 अप्रैल को दोनों देशों के बीच 18वें दौर की बातचीत हुई थी.19वें दौर की बातचीत में दोनों पक्षों के बीच डीबीओ और सीएनएन जंक्शन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा जो अन्य मुद्दे हैं, उस पर तो चर्चा होगी ही. वहीं, समाचार एजेंसी से बातचीत में रक्षा सूत्रों ने बताया कि बातचीत के दौरान भारत पूर्वी लद्दाख से सैनिकों की वापसी के लिए भी दबाव बना सकता है.