BPSC आज जारी कर सकता है शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट,24,25 और 26 अगस्त को हुई थी लिखित परीक्षा

 BPSC आज जारी कर सकता है शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट,24,25 और 26 अगस्त को हुई थी लिखित परीक्षा
Sharing Is Caring:

बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE 2023) की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। आंसर-की आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – bpsc.bih.nic.in पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं। आगे जानिए कि बिहार टीआरई 2023 का परिणाम कब जारी होगा।उम्मीदवार की मदद से अपने अंकों की गणना कर सकते हैं। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को एक अंक दिया जाएगा और कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 40% अंक प्राप्त करने होंगे।पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 36.5% अंक प्राप्त करने होंगे, जबकि एससी और एसटी के उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए 34% अंक प्राप्त करने होंगे।

IMG 20231016 WA0011

महिलाओं और विकलांग (दिव्यांग) उम्मीदवारों को 32% अंक प्राप्त करने होंगे।बीपीएससी ने 24, 25 और 26 अगस्त को टीआरई लिखित परीक्षा आयोजित की थी। यह भर्ती परीक्षा कक्षा 1 से 12वीं तक के 1,70,461 शिक्षण पदों को भरने के लिए कराई गई थी। प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न थे। बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम अक्तूबर के मध्य तक आने की संभावना है।स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नतीजों की घोषणा 16 अक्तूबर 2023 को किए जाने की पूरी संभावना है। ऐसे में संभव है कि बीपीएससी आज टीआरई परीक्षा का परिणाम जारी कर दे। रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट के लिए उम्मीदवार बीपीएससी और अमर उजाला की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post