पटना के गांधी मैदान में कल BPSC छात्र करेंगे धरना प्रदर्शन,पीके करेंगे अगुवाई

 पटना के गांधी मैदान में कल BPSC छात्र करेंगे धरना प्रदर्शन,पीके करेंगे अगुवाई
Sharing Is Caring:

पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर बीपीएससी अभ्यर्थी आज 11वें दिन भी बैठे हुए हैं. BPSC 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन जारी है. इस बीच दोपहर 2:30 बजे प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) धरनास्थल पहुंच गए हैं. वो छात्रों से बातचीत कर रहे हैं. माना जा रहा था कि यहां से ये लोग सीएम हाउस तक अपनी मांग को लेकर जाएंगे, जिसका ऐलान पीके ने पहले ही कर दिया था, लेकिन अब प्लान चेंज हो गया है. अब बातचीत में तय हुआ कि कल से पटना के गांधी मैदान में दोपहर 12 बजे से गांधी मूर्ति के नीचे धरना प्रदर्शन होगा. कार्यक्रम को छात्र संसद नाम दिया गया है. इसे लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि हम अभ्यर्थियों का समर्थन करते हैं.

1000448459

कल रविवार को मौजूद रहेंगे. बच्चों के भविष्य का सवाल है. बिहार में कोई भी परीक्षा बिना पेपर लीक के नहीं होती है. इस समस्या को अब हमेशा के लिए खत्म करना है.पीके ने कहा कि अब लड़ाई कैसे आगे लड़ना है, यह तय कल होगा. गांधी मैदान में छात्रों की छात्र संसद लगेगी. लंबी लड़ाई लड़नी है तो बड़ी प्लानिंग करनी होगी. इस छात्र संसद में शिक्षाविद, छात्र और उनके परिवार वाले भी आएंगे. पुलिस डराने की कोशिश ना करे. हमारे पार्टी के लोग छात्र का बचाव करेंगे. नीतीश कुमार लाठी तन्त्र नहीं चला सकते.अभ्यर्थियों ने अपने इस धरने प्रदर्शन को ‘शिक्षा सत्याग्रह’ नाम दिया है. छात्रों को राजनीतिक दलों का भी पूरा समर्थन मिल रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सांसद पप्पू यादव के बाद अब प्रशांत किशोर ने भी खुलकर उनका समर्थन किया है. आज उनके नेतृत्व में जन सुराज पार्टी इन अभ्यर्थियों के साथ गर्दनीबाग धरनास्थल से सीएम हाउस तक पदयात्रा करने की तैयारी में थे, लेकिन अब धरना दोबारा गांधी मैदान से शुरू होगा.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post