128 से ब्राह्मण,167 से यादव,बिहार में जाति गणना के लिए कास्ट कोड तय,15 अप्रैल से शुरू होगा गणना का दूसरा चरण

 128 से ब्राह्मण,167 से यादव,बिहार में जाति गणना के लिए कास्ट कोड तय,15 अप्रैल से शुरू होगा गणना का दूसरा चरण
Sharing Is Caring:

बिहार में जातियों का अपना कोड होगा। जाति आधारित गणना का दूसरा चरण 15 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले नीतीश सरकार ने अलग- अलग जातियों के लिए अलग-अलग कोड निर्धारित किया है। सवर्ण जातियों में कायस्थ का कोड 22, ब्राह्मण के लिए 128, राजपूत के लिए 171 तो भूमिहार के लिए 144 है। कुर्मी जाति का अंक 25 और कुशवाहा-कोइरी का 27 है। यादव जाति ग्वाला, अहीर, गोरा, घासी, मेहर, सदगोप, लक्ष्मीनारायण गोला लिए कोड संख्या 167 है।shutterstock 551935852 blog पहले नंबर पर अगरिया जाति है वहीं ‘अन्य’ का कोड 216 है। केवानी जाति के लिए 215 कोड तय किया गया है।वही दूसरी तरफ बता दें कि बनिया जाति के लिए 124 कोड संख्या निर्धारित किया गया है, जिसमें सूड़ी, गोदक, मायरा, रोनियार, पंसारी, मोदी, कसेरा, केसरवानी, ठठेरा, कलवार, कमलापुरी वैश्य, माहुरी वैश्य, बंगी गंधबनिक, बाथम वैश्य, गोलदार आदि शामिल हैं।CC IMAGE 18 10 21 2 300x254 1वही आपको बतातें चले कि इधर जाति आधारित गणना में हर जाति के लिए एक अलग कोड तैयार किया गया है जो अंकों में है। यह जाति आधारित गणना से सम्बंधित प्रपत्र के अलावा पोर्टल और ऐप पर भी प्रकाशित होगा। गणना के दौरान जातियों के नाम के साथ उस जाति के लिए निर्धारित कोड को लिखा जाएगा। एक व्यक्ति की गणना एक ही स्थान से होगी। इस कोड या अंक का उपयोग भविष्य की योजनाएं तैयार करने, IMG 20220718 WA0007आवेदन और अन्य रिपोर्ट में भी किया जा सकेगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post