ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण हुआ सफल,बंगाल की खाड़ी में नौसेना ने आज दिखाया अपना पराक्रम

 ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण हुआ सफल,बंगाल की खाड़ी में नौसेना ने आज दिखाया अपना पराक्रम
Sharing Is Caring:

भारतीय नौसेना ने आज बंगाल की खाड़ी में ब्रह्मोस मिसाइल को सफलतापूर्वक लॉन्च किया. नौसेना ने बताया, ब्रह्मोस मिसाइल को जिस टारगेट को हिट करने के लिए लॉन्च किया गया था उसने उस टारगेट को सफलतापूर्वक हिट किया।नेवी ने बताया कि वह भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए खुद को तैयार कर रही है. उन्होंने कहा, इससे पहले भी नौसेना ने मल्टी पर्पज ब्रह्मोस मिसाइल को लॉन्च किया था. नेवी के मुताबिक आर-क्लास विध्वंसक और उसके शक्तिशाली हथियार, दोनों स्वदेशी, आत्मनिर्भरता और समुद्र में भारतीय नौसेना की मारक क्षमता के शानदार प्रतीक हैं।

IMG 20231101 WA0035

भारतीय रक्षा विभाग की मानें तो ब्रह्मोस मिसाइल भारत रूस मिसाइल का संयुक्त उद्यम है. इस मिसाइल को पनडुब्बियों, युद्ध पोत, प्लेन और जमीन से 2.8 मैक की गति या ध्वनि की गति से लगभग तीन गुना गति से तेज लॉन्च किया जा सकता है. भारत अपनी इस उत्कृष्ट मिसाइल का उत्पादन बड़े पैमाने पर कर रहा है. इसके पीछे का उद्देश्य इस मिसाइल को निर्यात करने का है. एक तरफ जहां नेवी ने ब्रह्मोस मिसाइल के एक नये वर्जन को लॉन्च किया तो वहीं दूसरी ओर एक दिन पहले नौसेना का इल्यूशिन -38 सी ड्रैगन नामक लंबी दूरी के इस युद्धपोत ने 46 सालों की अपनी गौरवशाली सेवा के बाद मंगलवार को विदाई ली।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post