तेजस विमान खरीद सकता है ब्राजील,भारत के साथ कई मुद्दों पर सफल रही चर्चा

 तेजस विमान खरीद सकता है ब्राजील,भारत के साथ कई मुद्दों पर सफल रही चर्चा
Sharing Is Caring:

जी 20 शिखर सम्मेलन के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा के बीच एक द्विपक्षीय बैठक हुई. इस बैठक में दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने पर सहमति जताई. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति लूला को जी 20 के सफल आयोजन और ब्राजील के विभिन्न प्रयासों के लिए बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने ब्राजील के ‘भूख और गरीबी के खिलाफ वैश्विक गठबंधन’ के लिए की गई पहल को भारत का पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया.बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने सोलर ऊर्जा, जैव ईंधन, रक्षा, कृषि, स्वास्थ्य सेवा, और डिजिटल क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की. पीएम मोदी ने ब्राजील को इन मुद्दों पर सहयोग का आश्वासन दिया और यह भरोसा दिलाया कि भारत इस दिशा में पूरी तरह से साथ रहेगा।

1000429166

बैठक के दौरान राष्ट्रपति लूला ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि जी 20 सम्मेलन में ब्राजील ने जो कदम उठाए हैं, वे भारत द्वारा पिछले साल जी 20 में लिए गए फैसलों से प्रेरित हैं. राष्ट्रपति सिल्वा ने बताया कि पिछले साल भारत ने जिन महत्वपूर्ण लक्ष्यों को तय किया था, ब्राजील ने इस साल के सम्मेलन में उन्हीं लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ब्राजील भारत के स्वदेशी तेजस मार्क 1-A लड़ाकू विमान को खरीदने में गहरी रुचि दिखा रहा है. यह प्रस्ताव भारतीय रक्षा क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर हो सकता है. ब्राजील की वायुसेना अपनी क्षमता को बढ़ाने के लिए नए विमान खरीदने पर तैयारी कर रही है.वहीं भारत भी ब्राजील के भारी लिफ्ट विमान C-390 मिलेनियम ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट में रुचि दिखा रहा है. इस संबंध में चर्चा पहले ही चल चुकी है और ब्राजील का एक प्रतिनिधिमंडल इस साल सितंबर में भारत दौरे पर भी आया था. यदि ये रक्षा सौदे होते हैं, तो यह दोनों देशों के बीच सामरिक और रक्षा संबंधों को और भी मजबूत करेगा.ब्राजील में इस साल जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन रियो डी जेनेरियो में हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सहित जी 20 देशों के सभी राष्ट्राध्यक्षों ने भाग लिया. शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति लूला की मुलाकात से दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत होने की उम्मीद है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post