भारतीय शेयर बाजार में लौटी रौनक,सेंसेक्स 218 अंक चढ़कर 59,873 पर खुला
आज यानी कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 218 अंक चढ़कर 59,873 के स्तर पर खुला है। वहीं निफ्टी में भी 84 अंको की बढ़त है। ये 17,707 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी और 13 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।वही इधर बता दें कि आज अडाणी ग्रुप के 10 शेयरों में से 6 में गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह साढ़े 9 बजे अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 1.26% की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 0.11% नीचे है। इसके अलावा अडाणी पोर्ट्स, विल्मर, पावर और टोटल गैस के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिल रही है।वही आपकों मालूम हो कि विप्रो जल्द ही शेयर बायबैक का ऐलान कर सकती है। कंपनी ने आज 23 अप्रैल को कहा कि अगले सप्ताह बोर्ड की बैठक में शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा। विप्रो ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा,”कंपनी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स कंपनी के इक्विटी शेयरों को वापस खरीदने के प्रस्ताव पर विचार करेगा। यह बैठक 26-27 अप्रैल 2023 को होगी।जो भी निर्णय लिए जाएंगे, उसकी सूचना 27 अप्रैल को बैठक खत्म होने के तुरंत बाद दी जाएगी। कंपनी उसी दिन मार्च तिमाही के अपने नतीजों की घोषणा भी करने वाली है।