बीएसपी चीफ मायावती ने बुलाई अहम बैठक,लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होने की संभावना
बीएसपी चीफ मायावती ने आज बैठक बुलाई है, जिसमें शामिल होने के लिए पार्टी नेता और पदाधिकारी लखनऊ स्थित कार्यालय पहुंचने लगे हैं. बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होने की संभावना है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कल यूपी कैबिनेट की बैठक हुई थी। यूपी कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा भी हुई है। दरअसल आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा है कि छह वर्ष पहले तक यह बीमारू प्रदेश माना जाता था। कोई यूपी आना नहीं चाहता था। यूपी का नाम सुनकर लोगों में भय़ पैदा होता था, लेकिन अब परिदृश्य बदल गया है। आरबीआई व नीति आयोग की हालिया रिपोर्ट बताती है कि यूपी देश के अंदर सर्वाधिक निवेश करने वाले प्रदेश के साथ ही सबसे अधिक घरेलू पर्यटकों को आकर्षित करने व बैंकों से सबसे अधिक उद्योगों को धनराशि देने वाला प्रदेश बन गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लोकभवन, लखनऊ में विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर सूक्ष्म उद्यम इकाइयों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु ‘मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना’ के शुभारंभ के मौके पर बोल रहे थे।