BSP चीफ मायावती ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयार किया मास्टर प्लान,बंद कमरे में हुए फेरबदल
एक दशक पहले लोकसभा चुनाव के मैदान में अकेले उतरने पर शून्य पर सिमटने वाली बसपा 2024 में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। बसपा प्रमुख मायावती ने एक बार फिर अकेले चुनाव लड़ने के निर्णय के साथ ही पदाधिकारियों को पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए तमाम निर्देश दिए हैं। उन्होंने चुनाव के मद्देनजर संगठन में एक बार फिर फेरबदल करते हुए नए सिरे से मंडल और जिला प्रभारी बनाए हैं। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कमर कसनी शुरू कर दी है. बुधवार को दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक भी हुई. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे. सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा से पहले पीएम मोदी की मध्य प्रदेश में आधा दर्जन रैली होगी. सीईसी की बैठक में इस बात पर चर्चा भी हुई है. वही बता दें कि इधर बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा की अध्यक्षता में 29 अगस्त को बीजेपी महासचिवों की बैठक होगी. बैठक में 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों और लोक सभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी. मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से बताने पर बातचीत होगी. वही दूसरी तरफ आपको बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी ने साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी द्वारा अलग-अलग राज्यों पर फोकस किया जा रहा है, इसी लिस्ट में बिहार भी शामिल है. पार्टी ने यहां पिछले लोकसभा चुनाव जैसे नतीजे दोहराने की रणनीति बना ली है और इसी के साथ सीट बंटवारे पर भी फोकस किया जा रहा है. पार्टी चिराग पासवान और पशुपति पारस को कुल 6 सीटें दे सकती है, इनके अलावा अलग-अलग सहयोगियों में भी सीटों का बंटवारा किया जाएगा।सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी जीतनराम मांझी की पार्टी को एक और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को दो सीटें दे सकती है. बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं, पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा और जदयू ने साथ में चुनाव लड़ा था लेकिन इस बार दोनों पार्टियों के रास्ते अलग हैं. ऐसे में बीजेपी जदयू वाली सीटों की भरपाई अपने सहयोगियों को देकर करना चाहती है.