हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर पहली बार बोली बसपा प्रमुख मायावती-जेपीसी जांच होनी चाहिए..
हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि पहले अदानी ग्रुप और अब सेबी चीफ संबंधी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट फिर से जबरदस्त चर्चाओं में है तथा आरोप-प्रत्यारोप का दौर इस हद तक जारी है कि इसे देशहित को प्रभावित करने वाला बताया जा रहा है।
अदानी व सेबी द्वारा सफाई देने के बावजूद मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा बल्कि उबाल पर है. वैसे यह मुद्दा अब सत्ता व विपक्ष के वाद-विवाद से परे केंद्र की अपनी साख व विश्वसनीयता को भी प्रभावित कर रहा है, जबकि केंद्र सरकार को अब तक इसकी उच्च-स्तरीय जांच अर्थात जेपीसी या जुडिशियल जांच जरूर बैठा देनी चाहिए थी तो यह बेहतर होता।
Comments