बिहार में घर बनाना हो सकता है महंगा,एक जुलाई से बालू के खनन पर लगेगी रोक

 बिहार में घर बनाना हो सकता है महंगा,एक जुलाई से बालू के खनन पर लगेगी रोक
Sharing Is Caring:

बिहार में यदि आप घर बनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह महंगा साबित हो सकता है। बालू की कीमत बढ़ने की संभावना है। दरअसल, आने वाले 1 जुलाई से बालू के खनन पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। इससे बालू की कालाबाजारी और कई बड़े अपराध होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि यह कोई बड़ी बात नहीं है। कई बार देखा गया है कि बालू के कालाबाजारी होने के कारण बिहार सरकार बालू की खनन पर रोक लगा देती है। बालू खनन रोकने से मकान निर्माण कार्य पर इसका असर पड़ेगा। balu 1513781138इस संबंध में मंडलायुक्त कुमार रवि ने सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी और एनजीटी से निर्देश का अनुपालन करवाने को कहा है।वहीं सरकार की ओर से उचित व्यवस्था की जा जा रही है, ताकि बालू की किल्लत न हो। बता दें इस साल के आखिरी में इस रोक को हटा दिया जाएगा यानी यह रोक अस्थाई है। गुरुवार को मंडलायुक्त ने आयुक्त कार्यालय में इस विषय पर मंडल स्तरीय बैठक आयोजित कर जिले के डीएम और सभी संबंधित अधिकारियों से बात की। balu 1024x576 1उन्होंने अधिकारियों से अवैध बालू खनन भंडारण और संबंधित अपराध पर निरंतर छापेमारी जारी रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अवैध खनन और परिचालन पर रोक लगाने के लिए हाईटेक बोट प्रयोग करने की बात कही।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post