CISF में आने वाली है बंपर बहाली,गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

 CISF में आने वाली है बंपर बहाली,गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी
Sharing Is Caring:

गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के विस्तार को मंजूरी दे दी है. विस्तार के तहत सीआईएसएफ की दो नई बटालियन बनाई जाएंगी. प्रत्येक बटालियन में 1,025 जवान शामिल होंगे यानी कुल 2,050 नए पद सृजित होंगे. मंत्रालय के इस फैसले के बाद सीआईएसएफ में बटालियन की कुल संख्या 13 से बढ़कर 15 हो जाएगी।दोनों नई बटालियन का नेतृत्व वरिष्ठ कमांडेंट रैंक के अधिकारी करेंगे. बयान में कहा गया है कि ये बटालियन सीआईएसएफ की बढ़ती मांगों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी, खासकर आंतरिक सुरक्षा और उच्च सुरक्षा वाली जेलों के प्रबंधन में।गृह मंत्रालय ने इससे पहले सीआईएसएफ में महिला बटालियन की मंजूरी दी थी.

1000464150

मंत्रालय के नए कदम से राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती मिलने के साथ 2,000 से अधिक रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।इस विस्तार से सीआईएसएफ जवानों की कुल संख्या करीब दो लाख तक पहुंच जाएगी. सीआईएसएफ की रिजर्व बटालियन में विशेष रूप से प्रशिक्षित और सुसज्जित कर्मी होते हैं, जिन्हें उच्च सुरक्षा वाली जेलों और अन्य उपक्रमों की सुरक्षा संभालने का अनुभव होता है. दो नई बटालियन से आपात स्थिति में CISF की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमताओं में सुधार होगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post