बिहार में फिर से शिक्षकों की निकली बंपर बहाली,दूसरे चरण के लिए 25 नवंबर तक कर सकते हैं अप्लाई

 बिहार में फिर से शिक्षकों की निकली बंपर बहाली,दूसरे चरण के लिए 25 नवंबर तक कर सकते हैं अप्लाई
Sharing Is Caring:

बिहार में शिक्षक बनना है तो एक बार फिर मौका आया है. हाल ही में नीतीश सरकार ने एक लाख 20 हजार 336 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा है. अब प्रदेश में दूसरे चरण की बहाली होने जा रही है. इस संबंध में आज बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी पूरी जानकारी दी है. पांच नवंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. परीक्षा ढाई घंटे की होगी. 7, 8, 9 और 10 दिसंबर को इसकी परीक्षा हो सकती है।शिक्षक अभ्यर्थी bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 25 नवंबर 2023 है. इस बार परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किए गए हैं. नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. एक ही पाली में भाषा, सामान्य अध्ययन और विषय की परीक्षा होगी।

IMG 20231104 WA0034

पासिंग मार्क्स की बात करें तो पहले की तरह ही क्वालिफाइंग मार्क्स 30 फीसद ही रहेंगे।भाषा (अर्हता) पेपर के 30 नंबर में 22 प्रश्न हिंदी से एवं 8 प्रश्न इंग्लिश से होगा. इस पेपर में क्वालीफाई करने के लिए अभ्यर्थियों को 9 मार्क्स लाना होगा. वहीं जीएस और मेन पेपर के नियम पहले जैसे रहेंगे. कुल 150 मार्क्स का पेपर होगा. इसमें भाषा विषय 30 नंबर का होगा, सामान्य अध्ययन 40 नंबर और संबंधित विषय 80 नंबर का है. भाषा में क्वालीफाई करने के बाद ही मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. परीक्षा के सिलेबस की बात करें तो एनसीईआरटी और एससीआरटी से होगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post