राजस्थान हाईकोर्ट में 12वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी,होगी 1 लाख तक सैलरी,यहां करें अप्लाई
अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. राजस्थान हाईकोर्ट की तरफ से स्टेनोग्राफर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 277 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. कैंडिडेट्स इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.राजस्थान हाईकोर्ट की तरफ से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2023 से शुरू हो जाएगी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 30 अगस्त 2023 तक का समय होगा. वहीं, एप्लीकेशन फीस जमा करने के लिए 31 अगस्त तक का समय दिया जाएगा. इस वैकेंसी में कौन आवेदन कर सकता है और आवेदन का तरीका क्या है ये डिटेल्स नीचे देख सकते हैं.राजस्थान के हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर के पद पर निकली वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास की योग्यता होनी चाहिए. इसके अलावा कंप्यूटर डिप्लोमा होल्डर इसमें आवेदन कर सकते हैं. O Level या कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कोर्स में डिप्लोमा रखने वालों से आवेदन मांगे गए हैं.