झारखंड में निकली लैब असिस्टेंट की बंपर वैकेंसी,यहां करें अप्लाई

हमारे देश में सरकारी नौकरी को लेकर ऐसा क्रेज है कि इसकी तैयारी करने वाले युवा आपको हर जगह मिल जाएंगे. बड़े-बड़े महानगर हों या फिर छोटे शहर, हर जगह आपको सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवा मिल जाएंगे. दरअसल, सरकारी नौकरी के साथ कई तरह के फायदे मिलते हैं, जिसमें अच्छी सैलरी, छुट्टियां समेत कई चीजें शामिल हैं. इस वजह से आजकल युवा सरकारी नौकरी की तरफ आकर्षित होते हैं. ऐसे में आइए आज एक वैकेंसी के बारे में जानते हैं.झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने झारखंड लैब असिस्टेंट कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन-2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ऐसे में जो युवा इस नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक,
लैब असिस्टेंट के पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 5 अप्रैल से होगी. अभ्यार्थी 4 मई तक नौकरियों के लिए अप्लाई कर पाए।जेएसएससी भर्ती अभियान के तहत कुल मिलाकर लैब असिस्टेंट के 690 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसमें से 230 पद केमेस्ट्री, बायोलॉजी और फीजिक्स के फील्ड से जुड़ी हुई है. अगर बात करें सैलरी की तो,
ये भी बहुत अच्छी है. लैब असिस्टेंट के पद पर नियुक्त होने वाले युवाओं को पे मैट्रिक लेवल 6 के तहत सैलरी मिलेगी, यानी कि उनकी सैलरी 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक होगी.