छत्तीसगढ़ में PM मोदी की रैली में BJP कार्यकर्ताओं को लेकर जा रही बस ट्रेलर से टकराई,2 की मौत
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां रतनपुर के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में BJP कार्यकर्ताओं को लेकर रायपुर जा रही एक बस ट्रेलर से जा टकराई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पांच से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं, इस हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। वह दोनों राज्यों को बड़ी सौगात देंगे। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। गोरखपुर में वह गीता प्रेस शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रात्रि प्रवास भी करेंगे। इसके बाद 8 जुलाई को भी उन्हें दो अन्य राज्यों का दौरा करना है। इस दौरान वह 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी आज सबसे पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। रायपुर में स्थित साइंस कॉलेज में सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर कार्यक्रम है। रायपुर को वह 7600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे।पीएम मोदी रायपुर से सीधे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंचेंगे। दोपहर में वह गोरखपुर गीता प्रेस शताब्दी समारोह के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह लीला चित्र मंदिर जाएंगे और गीता प्रेस के ट्रस्टियों के साथ फोटो सेशन भी करेंगे। इसके बाद उनका एक जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है। पीएम मोदी तीन बजकर 40 मिनट पर गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस और जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।