कर्नाटक के साथ चार राज्यों में भी उपचुनाव,एक लोकसभा और 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी

 कर्नाटक के साथ चार राज्यों में भी उपचुनाव,एक लोकसभा और 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी
Sharing Is Caring:

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग कराई जा रही है. साथ ही एक लोकसभा सीट और 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं.वही बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के साथ-साथ पंजाब की एक लोकसभा सीट के अलावा उत्तर प्रदेश, ओडिशा और मेघालय की चार विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान होगा.वही इधर बतातें चले कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में नेताओं के महासंग्राम के बाद अब बारी जनता की आ गई है. दरअसल आज मतदान का महायुद्ध शुरु होगा. hijabकर्नाटक की जनता 224 विधानसभा सीटों पर अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करने जा रही है. बता दें कि पूरे राज्य में 58545 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर वोटिंग होनी है. कर्नाटक में मुख्य राजनीतिक दल बीजेपी, कांग्रेस और जनता दल सेकुलर हैं. इसमें वर्तमान में बीजेपी सत्ता पर काबिज है और उसने दोबारा सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.दरअसल कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यभर में 19 जनसभा और छह रोड शो किए. Screenshot 2023 05 09 16 48 30 88 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 1वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 जनसभा और 14 रोड शो में शामिल हुए. इनके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी चुनाव की कमान संभाली और 10 जनसभाएं और 16 रोड शो की और जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील की. इसके अलावा तमाम केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी कर्नाटक में धुंआधार प्रचार किया था।वही आपको बतातें चले कि बीजेपी ही नहीं कांग्रेस ने भी कर्नाटक में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. इसके लिए राहुल गांधी 20 दिनों तक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कर्नाटक में डेरा डाले रहे. वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कर्नाटक में पार्टी के पक्ष में जमकर प्रचार किया. इसके साथ ही कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में मुस्लिम कोटा वापस देने, अलग-अलग वर्गों के लिए रिजर्वेशन, आर्थिक मदद और मुफ्त उपहार देने के लुभावने वादे किए हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post