10-15 चमकती ट्रेन दिखाकर आप पूरा ढांचा खोखला कर देंगे,कांग्रेस ने मांगा रेलमंत्री वैष्णव का इस्तीफा
ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े तिहरे रेल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ कर 288 हो गयी है. इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ओडिशा के बालासोर जिले में ट्रेन हादसे की असल वजह की पहचान कर ली गयी है और हादसे से प्रभावित हुई पटरियों की सामान्य सेवाओं के लिए बुधवार तक मरम्मत कर दी जाएगी. मामले पर कांग्रेस प्रतिक्रिया दी है और रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर रविवार को को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि इस्तीफा देने का मतलब है नैतिक जिम्मेदारी लेना. इस सरकार में न जिम्मेदारी दिखती है, न नैतिकता. प्रधानमंत्री जी, ये देश उम्मीद करता है कि जिस तरह लाल बहदुर शास्त्री जी, नीतीश कुमार जी, माधव राव सिंधिया जी ने इस्तीफा दिया था… उस तरह आप भी अपने रेल मंत्री का इस्तीफा लें. वही आपको बताते चले कि आज पीएम मोदी ने रेलमंत्री से फोन कर आज रेल हादसा पर अपडेट लिया है।