यूपी में कैबिनेट विस्तार पर आज लग सकती है मुहर,सीएम योगी और केशव मौर्य का दिल्ली में होगी अहम बैठक
2014 के लोकसभा चुनाव से पहले केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को टक्कर देने के लिए विपक्ष इंडिया गठबंधन के रूप में लामबंद हो चुका है. वहीं देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ BJP भी कमर कस चुकी है.आज गुरुवार (2 नवंबर) को दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अहम बैठक होनी है. इसमें आदित्यनाथ के साथ उत्तर प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी शामिल होंगे. साथ ही उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी को भी बैठक में शामिल रहने के लिए बुलाया गया है. बुधवार (एक नवंबर) को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंच चुके हैं।
सूत्रों ने बताया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की यह बैठक बेहद खास इसलिए भी है क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में जिन सीटों पर पार्टी हार गई थी या सपा-बसपा से कांटे की टक्कर हुई थी, उन सीटों को लेकर विशेष रणनीति बनायी जाएगी.न केवल BJP बल्कि सहयोगी दलों की भागीदारी को लेकर भी अहम चर्चा होनी है. यूपी में निषाद पार्टी, सुभासपा और अपना दल (एस) BJP के नेतृत्व वाले NDA का हिस्सा हैं. ये तीनों दल चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं. इसलिए इन सहयोगी दलों की सीटों पर भी अहम चर्चा होने की संभावना है.सूत्रों ने बताया है कि दिल्ली में होने वाली इस अहम बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति के साथ ही राज्य में होने वाले कैबिनेट विस्तार पर भी गहन मंथन होगा. कैबिनेट में जिन सहयोगियों को शामिल किया जाना है, उनके सूबे के विभिन्न तबके में जनाधार को देखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं, जो लोकसभा चुनाव में मददगार साबित होगा.सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्री के साथ बैठक में दल में शामिल किए जाने वाले नए लोगों के नामों पर भी अंतिम मुहर लग सकती है. सूबे में ओम प्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान और आकाश सक्सेना का नाम मंत्रिमंडल में शामिल होने वालों की सूची में होने का दावा किया जा रहा है. हालांकि बीजेपी की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बताया गया है।