उत्तर प्रदेश में जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार,ओपी राजभर बनेंगे मंत्री
इस महीने के आखिर तक यूपी में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. इसी विस्तार में ओम प्रकाश राजभर को मंत्री बनाया जाएगा. लोकसभा की घोषी सीट उन्हें गठबंधन में मिलेगी. राजभर ने बलिया और गाजीपुर में से भी एक सीट की मांग की है. जिस पर अभी फैसला नहीं हुआ है. 18 जुलाई को NDA की बैठक के बाद इस पर फैसला होगा. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर मानसून सत्र से पहले आज कांग्रेस पार्टी की मीटिंग है. पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पर मीटिंग रखी गई है. मानसून सत्र के लिए एजेंडा तैयार किया जाएगा. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब अगले साल के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष की दूसरी मीटिंग शेड्यूल है. 17-18 जुलाई को बेंगलुरू में विपक्ष की दूसरी बैठक होगी. वही दूसरी तरफ बता दें कि बिहार से जीतन राम मांझी के बाद अब उत्तर प्रदेश से ओम प्रकाश राजभर की भी एनडीए में वापसी हो गई है. पंजाब में शिरोमणि अकाली दल की बातचीत भी अंतिम दौर में बताई जा रही है. उत्तर प्रदेश के एक कद्दावर नेता दारा सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी और विधान सभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. राजभर और चौहान, एनडीए चेयरमैन अमित शाह से मिल चुके हैं. दरअसल आपको बताते चलें कि मांझी, राजभर, दारा ये तो संकेत मात्र हैं. गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों बहुत तेजी से भाजपा और एनडीए का कुनबा बढ़ा रहे हैं. वे छोटे दलों को एनडीए और अन्य दलों में मौजूद बड़े नेताओं को भाजपा में शामिल करने की मुहिम में जुटे हैं. शरद पवार जैसे कद्दावर नेता को उनके ही भतीजे अजित पवार के जरिए झटका देना भाजपा की उसी नीति का हिस्सा है.