भारत के प्रति कनाडाई PM ट्रूडो के बदले तेवर,फिर से लगा दिया बड़ा आरोप!

 भारत के प्रति कनाडाई PM ट्रूडो के बदले तेवर,फिर से लगा दिया बड़ा आरोप!
Sharing Is Caring:

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर बेबुनियाद आरोपों को दोहराया है. इसके चलते भारत और कनाडा के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है. बीते साल से ही कनाडा की ट्रूडो सरकार भारत पर गंभीर आरोप लगा रही है।रिपोर्ट के मुताबिक माना जा रहा है कि जस्टिन ट्रूडो की भारत के प्रति आक्रामकता की वजह कनाडा के पीएम की घरेलू स्तर पर गिरती लोकप्रियता रेटिंग और उनके खिलाफ बढ़ता असंतोष है. इसके साथ ही उनका ये रुख सियासी रूप से महत्वपूर्ण सिख समुदाय को लुभाने के लिए उनकी जरूरत के तौर पर देखा जा रहा है।दरअसल, संघर्षरत स्वास्थ्य सेवा प्रणाली और बढ़ती अपराध दर की शिकायतों के बीच इप्सोस पोल ने दिखाया कि केवल 26% लोगों ने ट्रूडो को सर्वश्रेष्ठ पीएम के रूप में माना है.

1000410452

जो कि अभी कंजर्वेटिव नेता पियरे पोलिएवर से 19% कम है।ऑपरेशन ब्लूस्टार की 40वीं वर्षगांठ पर ओंटारियो और टोरंटो में जुलूसों में 1984 में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों द्वारा की गई हत्या को दर्शाती झांकियां देखी गईं. कनाडा सरकार ने खालिस्तान पर जनमत संग्रह को रोकने से इनकार कर दिया, जिसका समर्थन सिख फॉर जस्टिस ने किया था।जून 2023 में ट्रूडो की ओर से सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में ‘भारतीय एजेंट’ के शामिल होने का आरोप लगाए जाने के बाद रिश्ते खराब हो गए. सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन के बाद नई दिल्ली से लौटने के तुरंत बाद कनाडाई पीएम ने ये आरोप लगाए थे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post