16 मार्च 2024 तक अब आवेदन कर सकेंगे NEET का एग्जाम देने वाले उम्मीदवार,फॉर्म भरने का बढ़ाया गया डेट
नीट यूजी के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बेहद जरूरी और अच्छी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने नीट यूजी 2024 के लिए चल रही पंजीकरण प्रक्रिया की लास्ट डेट को एक्सटेंड कर दिया है। इस संबंध में एक नोटिस जारी किया गया है। जो कैंडिडेट्स आवेदन करने से चूक गए थे, वे सभी अब आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जारी किए गए नोटिस के मुताबिक उम्मीदवार अब 16 मार्च 2024 रात 10.50 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि पहले आवदेन करने की अंतिम तिथि 9 मार्च 2024 थी। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स या डायरेक्ट लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Comments