NDA के कैप्टन नरेंद्र मोदी… CM योगी ने पूछा-I.N.D.I.A बताए उनका कैप्टन कौन?

 NDA के कैप्टन नरेंद्र मोदी… CM योगी ने पूछा-I.N.D.I.A बताए उनका कैप्टन कौन?
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के गठबंधन पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि सबसे पहले तो उसे INDIA नहीं कहना चाहिए. ये कई पार्टियों का गठबंधन है इसलिए इसे I.N.D.I.A बोला जाना चाहिए. सीएम योगी ने कहा कि चोला बदलने से पिछले कर्मों से मुक्ति नहीं मिल जाती है. जनता ने इन सभी लोगों के पुराने कारनामों को देखा है. बात चाहे यूपीए की हो, कांग्रेस की, सपा की या फिर आम आदमी पार्टी की हो, इन सभी ने देश में गदर मचा रखा है. opposition unity meeting 18 07 2023 1280 720ये सभी लोग एक साथ आकर चोला बदलकर देश को भ्रमित करना चाहते हैं लेकिन उन्हें शायद ये नहीं पता है कि देश की जनता लोकतांत्रिक दृष्टि से बहुत परिपक्व है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर लोकसभा में आठ से 10 अगस्त के बीच अविश्वास पर बहस होगी, जिसके आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विपक्ष द्वारा प्रायोजित कदम का जवाब दे सकते हैं।यह निर्णय लोकसभा की व्यापार सलाहकार समिति की बैठक में लिया गया, जिसका विपक्षी गुट ‘इंडिया’ और भारत राष्ट्र समिति ने बहिष्कार किया, क्योंकि उन्होंने मांग की कि सदन को तुरंत इस प्रस्ताव पर विचार करना चाहिए। congress opposition 18 07 2023उन्होंने सरकार द्वारा अपने विधायी एजेंडे को आगे बढ़ाने का विरोध किया है।सरकार ने जोर देकर कहा है कि ऐसे कोई नियम या पूर्वता नहीं हैं, जो सदन के लिए अविश्वास प्रस्ताव पर तुरंत विचार करना अनिवार्य बनाते हों। वही आपको बताते चलें कि सरकार ने तर्क दिया है कि नियम कहता है कि प्रस्ताव स्वीकार होने के 10 कार्य दिवसों के भीतर चर्चा के लिए लिया जाना चाहिए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 26 जुलाई को प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post