जॉब के बदले कैश,रेल मंत्री ने लिखवाई जमीन,PM मोदी के निशाने पर लालू यादव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रोजगार मेला में 70,000 युवाओं को ऑफर लेटर दिए हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने युवाओं को संबोधित भी किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले तो जॉब के लिए कैश लिए जाते थे. नौकरी देने के लिए रेट कार्ड जारी किया जाता था. आम लोगों के अवसर छीने जाते थे. हमारी सरकार ने नए अवसर पैदा किए. प्रधानमंत्री के निशाने पर असल में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव थे, जो ‘Cash For Job’ घोटाले में जांच एजेंसियों का सामना कर रहे हैं.पीएम मोदी ने कहा कि कट मनी का कारोबार जॉब देने के लिए चलता है. उन्होंने बिना नाम लिए लालू परिवार पर लगे ‘Land For Job’ का भी जिक्र किया और कहा कि ‘पहले रेलवे मंत्री ने जॉब के लिए जमीन लिखवा लिया था.’ देशभर में 43 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अटेंड किया. उन्होने 70,000 युवाओं को ऑफर दिए और उन्हें बताया कि पहले किस तरह नौकरी के लिए ‘मनी गेम’ चलता था.