विधानसभा में आज रखी जाएगी जाति आधारित गणना की रिपोर्ट,सामाजिक-आर्थिक स्थिति के बारे में दी जाएगी जानकारी

 विधानसभा में आज रखी जाएगी जाति आधारित गणना की रिपोर्ट,सामाजिक-आर्थिक स्थिति के बारे में दी जाएगी जानकारी
Sharing Is Caring:

बिहार विधानसभा में आज जातीय जनगणना की रिपोर्ट टेबल पर रखी जाएगी। संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सोमवार को कहा कि बिहार सरकार विभिन्न समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति सहित जाति सर्वेक्षण की पूरी रिपोर्ट मंगलवार को राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों में रखेगी। विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए, वरिष्ठ जद (यू) नेता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस आरोप पर आपत्ति जताई कि जाति सर्वेक्षण में यादव और मुस्लिम आबादी को बढ़ा हुआ दिखाने के लिए हेरफेर किया गया था। इस दौरान उन्होंने जवाबी हमला भी बोला।संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जानकारी दी कि बिहार सरकार मंगलवार को राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों में विभिन्न समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति सहित जाति सर्वेक्षण की पूरी रिपोर्ट पेश करेगी । विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए, जद (यू) के वरिष्ठ नेता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस आरोप पर आपत्ति जताई कि जाति सर्वेक्षण में यादव और मुस्लिम आबादी को “बढ़ा हुआ” दिखाने के लिए हेरफेर किया गया था।

IMG 20231106 WA0001 1

विजय चौधरी ने पलटवार करते हुए पूछा कि ‘रविवार को मुजफ्फरपुर में भाजपा की एक रैली में केंद्रीय मंत्री का दावा तर्कहीन था, और एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति के लिए अशोभनीय था। उन्हें ऐसे दावे का आधार बताना चाहिए था. अगर शाह को लगता है कि जाति सर्वेक्षण के आंकड़े ग़लत हैं तो उन्हें अंदाज़ा तो होगा ही कि सटीक आंकड़े क्या हो सकते हैं. वह इस तरह के अनुमान पर कैसे पहुंचे?’उन्होंने कहा कि ‘हालांकि बीजेपी को यह दावा करना पसंद है कि वे जातिवाद से ऊपर हैं, शाह ने स्पष्ट रूप से समुदायों का नाम लेकर सामाजिक विभाजन का राजनीतिक लाभ हासिल करने का भयावह प्रयास किया।’ विजय चौधरी ने ये भी कहा कि केंद्र द्वारा जाति जनगणना कराने के प्रति अपनी अनिच्छा स्पष्ट करने के बाद ही राज्य सरकार ने सर्वेक्षण कराया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post