आज से जाति आधारित गणना फिर से शुरू,सरकार ने बताया-80 फीसद काम हो गया पूरा

 आज से जाति आधारित गणना फिर से शुरू,सरकार ने बताया-80 फीसद काम हो गया पूरा
Sharing Is Caring:

पटना हाई कोर्ट ने मंगलवार को नीतीश सरकार को बड़ी राहत देते हुए बिहार में जाति आधारित गणना एवं आर्थिक सर्वेक्षण को चुनौती देने वाली आधा दर्जन याचिकाओं को खारिज कर दिया। इसके साथ ही इस गणना का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार से ही प्रदेश में यह पुन: शुरू हो जाएगी। वही आपको बताते चलें कि पटना उच्च न्यायालय के आए फैसले के कुछ ही घंटे बाद सामान्य प्रशासन विभाग के आला अधिकारियों ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर उन्हें इस बारे में निर्देश दिए। 20230719 pat sk mn nitish kumar 16 0 jpg 1690341090मालूम हो कि जाति आधारित गणना के लिए सामान्य प्रशासन विभाग नोडल महकमा है। दरअसल आपको बताते चलें कि सभी जिलों में घर-घर जाकर प्रगणक द्वारा सर्वे किए जाने का काम लगभग पूरा हो गया है। nitish kumarजिन जिलों में यह काम थोड़ा भी बाकी है, उनके जिलाधिकारियों को यह कहा गया है कि एक टाइम लाइन तय कर उसे पूरा कर लिया जाए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post